रविवार रात एमवाय अस्पताल में डाक्टरो ने जमकर उत्पात मचाया ओर मरीज ओर पुलिसकर्मी से साथ जमकर मारपीट की …..जब मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुँचे तो डॉक्टरों ने उनके साथ भी मारपीट की ओर मोबाईल छीनकर कैमरा तोड़ दिया । बड़ी बात ये की पूरे मामले में जिस पुलिसकर्मी की डाक्टरो ने पिटाई की उसकी रिपोर्ट ही पुलिस ने दर्ज नही की है
घटना प्रदेश के सबसे सरकारी अस्पताल एमवाय की है । यह परदेशीपुरा क्षेत्र में हुए एक एक्सीडेंट के घायल का मेडिकल करवाने पुलिसकर्मी अशोक एमवाय अस्पताल लाया था । जहाँ डाक्टरो से कहासुनी के बाद डाक्टरो ने एक्सीडेंट में घायल लोगो के साथ पुलिसकर्मी को भी जमकर पीटा । घटना की जानकारी मिलने पर एमवाय अस्पताल पहुँचे मीडियाकर्मी के साथ भी डाक्टरो ने मारपीट की ओर उनके कैमरे में तोड़फोड़ कर मोबाइल छीन लिया । घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिसकर्मी देर रात एमवाय अस्पताल पहुचे ओर घायलो का मेडिकल करवाया । बड़ी बात ये की घटना में घायल पुलिसकर्मी की रिपोर्ट तक पुलिस ने नही लिखी है ।
पुलिसकर्मी ने की शिकायत पुलिस ने दर्ज नही किया मामला
परदेशीपुरा के पुलिसकर्मी अशोक ने देर रात मामले की शिकायत संयोगितागंज पुलिस को दर्ज करवाई है । जिसमे पुलिसकर्मी ने बताया कि उसे डाक्टरो ने बुरी तरह पीटा और मरीज कि पर्ची ओर एमएलसी भी फाड़ दी । जिसमे शासकीय कार्य मे बाधा ओर शासकीय दस्तावजे फाड़ने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की जगह पुलिस ने सिर्फ आवेदन लेकर पुलिसकर्मी को घर भेज दिया ।
मरीज बोले भागते नही तो जान दे मार देते डाक्टर
एक्सीडेंट में घायल प्रदीप ने बताया कि डाक्टर उन्हें ओर डाक्टर को बुरी तरह मार रहे थे अगर जान बचाकर भागते नही तो पता नही क्या होता । ये डाक्टर नही राक्षस है ।
मीडियाकर्मी आज मिलेंगे वरिष्ठ अधिकारियों से
पूरी घटना को लेकर मीडियाकर्मियों में भी रोष है । आज घटना को लेकर मीडियाकर्मी वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे ।