
बैठक में भाजपा अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर ने सम्भोधित करते हुए कहा की मंडल पदाधिकारी को चुनाव में सेक्टर प्रभारी एवं एक कार्यकर्ता 10 घर की जिम्मेदारी दी गई व उन्हें बताया कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है अपने दलितो का उद्धार अगर कोई पार्टी कर सकती है तो वह है भारतीय जनता पार्टी ।।
कार्यकर्ताओ को शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में बताया और डट के इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में कराने की अपील की ।।
साँवेर चुनाव प्रभारी भगवान परमार जी ने बाबा साहब अम्बेडकर जी के साथ कांग्रेस ने हमेशा छलावा किया और उन्हें चुनाव में हराया आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर पँचतीरथ का निमार्ण भारतीय जनता पार्टी ने किया और आज अगर अनुसूचित समाज के साथ न्याय करा तो भारतीय जनता पार्टी ने करा ।।
बैठक का संचालन निपानिया मंडल अध्यक्ष कृष्णा मालवीय ने किया ।।
आभार मंडल महामंत्री गोकुल पंचोली ने माना ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजेश शिरोडकर भगवान परमार राकेश सोलंकी राजा चौहान सचिन श्रीवास्तव कृष्णा मालवीय गोकुल पंचोली दिलीप गोयल गंगाराम
मालवीय सालीग्राम मकवाना अदिति जी अनिता जी सोनू चौहान विक्की जरिया आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।