इंदौर डंपर चोरी के आरोपित मूसाखेड़ी निवासी 23 वर्षीय अनिल पुत्रमगनसिंह महावीर को तेजाजी नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
वही आरोपित से डंपर भी जब्त किया है टीआइ आरएनएस भदौरिया ने बताया कि आरोपित ने अनिल सिमरोल क्षेत्र के जंगल में डंपर छिपाकर रखा था जिसे बरामद कर लिया गया है