
- सांसद शंकर लालवानी ने सम्मान के बजाय संवाद कार्यक्रम बनाया
- सांसद ने कहा – कोरोना काल में जो किया वो कर्तव्य
- कोरोना काल में देश के सबसे सक्रिय सांसद चुने गए हैं शंकर लालवानी
- सांसद लालवानी ने कहा – कोरोना से अभी लंबी लड़ाई बाकी
- कार्यक्रम में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का सख्ती से पालन
सांसद शंकर लालवानी के कोरोना की शुरुआत में किए गए कार्यों के लिए देश के सबसे सक्रिय सांसद का खिताब मिल चुका है और सांसद के कामों की सराहना करने के लिए एक सम्मान समारोह कई समाजों और संस्थाओं द्वारा आयोजित किया गया। सांसद शंकर लालवानी ने इस कार्यक्रम को कोरोना संवाद कार्यक्रम में बदल दिया। सांसद ने समाजों और संस्थाओं के प्रमुखों से मंगल भवन/धर्मशलाओं को कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार करने के लिए कहा।
सांसद ने कहा कि कोरोना को लेकर उन्होंने जो कुछ भी किया है वो उनका कर्तव्य है और इसी के लिए जनता ने उन्हें चुना है। सांसद ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता इंदौर के लोगों को बचाने की होनी चाहिए क्योंकि अभी कोरोना से लंबी लड़ाई बाकी है।
सांसद ने सम्मान समारोह में समाज और संस्था प्रमुखों से कहा कि ‘समाज और संस्था के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बहुत ध्यान रखने की आवश्यकता है। अगर सभी मिलकर जरुरतमंदों के लिए हर महीने आर्थिक सहायता का भी इंतजाम कर सके तो बहुत बेहतर होगा।’
सांसद ने कोरोना को बेहद व्यापक और अभूतपूर्व आपदा बताते हुए सभी का साथ देने की अपील की। इस कार्यक्रम की रुपरेखा मुख्यत: नेपाली अंतरराष्ट्रीय संस्कृति परिषद ने बनाई थी, बाद में अन्य समाजों और संस्थाओं ने भी इस कार्यक्रम में जुड़कर सांसद का सम्मान करने की योजना बनाई।
इस अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद, अंतरराष्ट्रीय के अध्यक्ष ने कहा कि सांसद हमारे अपने है और कोरोना में किए उनके कार्य अभूतपूर्व है। आज के कार्यक्रम में भी सांसद ने सम्मान की बजाय संवाद को महत्व दिया। सांसद कोरोना से इंदौर को बचाने में लगातार सक्रिय रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रजापत समाज, मुराई मौर्य समाज, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कश्मीरी समाज, जायसवाल कलचुरी महासभा, नेपाली संस्कृति परिषद, मालव विद्या मंदिर फैंस क्लब, इंदौर प्लास्टिक फोरम, जैन समाज और सिख समाज ने सांसद शंकर लालवानी द्वारा कोरोना में किए गए कामों और सक्रियता की प्रशंसा की।