इंदौर के परदेशीपुरा थाना छेत्र के अर्जुनसिंह गोहर नगर में मामलू बात पर पड़ोस में रहने वाले युवकों ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले युवक अनिकेत ओर उसके पिता संतोष पर चाकुओं से हमला कर दिया और फरार हो गए गंभीर हालत में परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती किया जहा उनका इलाज जारी है।
घटना परदेशीपुरा थाना छेत्र के अर्जुनसिंह गोहर नगर की जहा कुछ युवक सड़क पर खड़े थे तभी वह से वही रहने वाले संतोष ने उन्हें एक तरफ खड़े होने को कहा ये बात उन युवकों को इतनी बुरी लगी कि कुछ देर में आरोपी अपने 7 8 साथियों के साथ बुजुर्ग संतोष के फर पहुच ओर उनपर चाकुओं से हमला कर दिया ये देख जब संतोष का छोटा बेटा अनिकेत उन्हें बचाने आया तो युवकों ने उसपर भी चाकुओं के कई वार किए और फरार हो गए दोनो बायो बेटो को परिजन घायल अवस्था मे एम वे अस्पताल लेकर पहुचे जहा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है वही परदेशीपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।