इन्दौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में फरियादी द्वारा खुद ही रूपये पैसे के लेनदेन को लेकर रची गई थी झूठी लूट की साजिश पुलिस थाना एरोड्रम ने 12 घंटे के अंदर किया झूठी लूट का खुलासा फर्जी फरयादी लीलाधर पुलिस की गिरफ्त में
दरसअल पूरी घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है जहाँ देर रात फरियादी लीलाधर नंदबाग कालौनी थाना बाणगंगा इंदौर द्वारा अपने साथ इन्फोसिस कंपनी के पीछे नरीमन तिराहे पर दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटरसाईकिल का पेट्रोल खत्म होने एवं मोटरसाईकिल में धक्का लगाने के बहाने फरियादी को कट्टा एवं चाकू दिखाकर, फरियादी की पेंट की जेब में हाथ डालकर 20,000/-रूपये तथा फरियादी के अन्य कागजात लूट कर मोटरसाईकिल से भाग जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर एरोड्रम थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया था वही जब पुलिस द्वारा फरियादी से लूटे गये 20,000/- रूपये के संबंध में बारिकी से जानकारी ली गई तो फरियादी ने बताया कि उक्त रूपया वह अपने मित्र मनीष वर्मा निवासी गांधी नगर इंदौर से रात्रि में लेकर अपने घर जा रहा था, तभी इन्फोसिस के पीछे दो लोगों द्वारा कट्टा व चाकू अडाकर लूट की गई थी। आरोपी द्वारा मोटरसाईकिल का नंबर MP-09/VT-8476 बताया गया
वही पुलिस को पूरी घटना संदिग्ध लग रही थी तत्काल पुलिस ने एके टीम गठित कर उक्त वाहन मालिक की तलाश की गई जो कि पूरनलाल सुंदर नगर थाना बाणगंगा इंदौर के नाम से होना पायी गई। पूरनलाल के लड़के गोरीशंकर से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि हमारा व लीलाधर का रूपये पैसे लेनदेन का पूर्व का विवाद चल रहा है जिसमें लीलाधर द्वारा अवैध रूप से ब्याज की बडी हुई राशी की मांग की जा रही है लीलाधर द्वारा इस संबंध में 138 एनआईए की कार्यवाही भी हमारे विरूध्द न्यायालय में करायी गई है। इसी विवाद के चलते लूट की झूठी रिपोर्ट करायी गई है। प्रकरण में फरियादी से पूछताछ पर उसके द्वारा भी उपरोक्त तथ्यों की पुष्ठी करते हुए रूपये पैसों के लेनदेन की बात को लेकर झूठी रिपोर्ट करना स्वीकार किया गया है। वही पुलिस द्वारा पूरी जांच कर फरियादी के विरूध्द धारा 182-211 की कार्यवाही की गई एरोड्रम पुलिस द्वारा लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाने के मामले में पुलिस ने फर्जी फरयादी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी