इंदौर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है वैसी ही एक चोरी की घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के मानवता नगर में सामने आई है जहां पर फरियादी निधि मेहता अपने घर से ही कपड़ों का व्यवसाय करती है जहां पर दिन में एक पुरुष और महिला द्वारा उनका घर पर आकर खरीदने के बहाने से कई जोड़ कपड़े धोखेबाजी से अपने झूले में भरकर ले गए बाद में जब फरियादी को घटना की भनक लगी तो माल चेक करने पर कपड़ों के कई जोड़ गायब थे जिसकी सूचना कनाडिया थाने में फरियादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई है हालांकि आरोपी महिला और पुरुष वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है