इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुवे विजय नगर थाना छेत्र में अपोलो प्रीमीयर बिल्डिंग स्थित फर्जी कैफे एंड बर में छापा मार कार्यवाही कर कैफे बार संचालक के खिलाफ कार्यवाही कर कैफे ओर बार को सील कर दिया है।कोविड 19 प्रोटोकॉल के दौरान पिछले दिनों की थी पार्टी, ओर साथ ही हुआ था वीडियो वायरल उसके बाद ये कार्यवाही की गई हे.
इंदौर के विजय नगर क्षेत्र स्थित सबसे बड़े, फर्जी कैफे एंड बार पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। दरसल कल इसी कैफे बार का एक वीडियो वाइरल हुवा था जिसमे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाते युवक युवती दिखाई दे रहे थे जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को भी कई थी.उसके बाद आज जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से एडिशनल कलेक्टर पवन जैन, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी की संयुक्त टीम ने दबिश दी। यहां से प्रशासन को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन होने की शिकायत मिली थी। देर रात तक शराब परोसने वाले इंदौर के फर्जी कैफे एंड बार पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने धावा बोल दिया और कैफे सील कर दिया। फर्जी कैफे एंड बार अनलाॅक के बाद से ही कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन कर रहा था, जिला प्रशासन को भी इसकी लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। इतना ही नहीं पुलिस को फर्जी कैफे एंड बार में देर रात शराब पार्टी चलने की भी सूचना मिली थी। यहां पब और रेस्टोरेंट पर लागू धारा 144 का भी उल्लंघन किया जा रहा था। जिला प्रशासन की टीम ने पब संचालक के साथ सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए, जिसमें धारा 144 के प्रावधानों का उल्लंघन होना पाया गया। इसी को देखते हुए प्रशासन ने फर्जी कैफे को सील कर दिया। वायरल वीडियो..बार का विडिओ डांस करते हुवे
बहरहाल जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए कैफे को सील कर दिया है। वही पुलिस ने कैफे बार संचालक सपन अरोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हे