मंगलवार रात कनाड़िया पुलिस ने एक बिल्डिंग पर छापा मारकर 10 जुआरियो को पकड़ा है । इनके पास से हजारों रुपये मिले है । पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है ।
कनाड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिचौली मर्दाना के श्रीजी वैली में कुछ लोग जुआ खेल रहे है । सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारते हुए वह से 10 जुआरियो को हजारों रुपये के साथ पकड़ा । पुलिस को जुआरियो के पास से ताश पत्ती सहित जुआ खेलने के काम आने वाली सामग्री मिली है । आरोपियों में मुख्य चंदर ओर देवकरण है जो जुआ खिला रहा था ।
पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ जुआ एक्ट कि तहत कार्यवाही की है ।