
इंदौर। मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, चुनाव आयोग ने आज मध्यप्रदेश के उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभाओं पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए 3 नवंबर 2020 को मतदान होगा एवं 10 नवंबर 2020 को मतगणना होगी। 9 अक्टूबर 2020 से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जो 16 अक्टूबर 2020 को पूर्ण हो जाएगी। आज दिनांक 29 सितंबर 2020 को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई है।