इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है… खबर यह है कि इंदौर में जल्द ही धार्मिक स्थल भी अनलॉक हो सकते हैं …इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह कहा है कि आज या कल में शहर के धार्मिक स्थलों को खोले जाने संबंधी निर्णय लिया जा सकता है।
इंदौर पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है लेकिन फिलहाल धार्मिक स्थल अब तक बंद ही थे …इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि प्रशासन जल्द ही शहर के धार्मिक स्थलों को भी अनलॉक कर सकता है… नवरात्रि से पहले शहर के धार्मिक स्थलों को खोले जाने संबंधी मांग लगातार सामने आ रही थी …इसी बीच इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह है कहा है कि एक या दो दिन के भीतर धार्मिक स्थल को खोले जाने संबंधी निर्णय भी लिया जा सकता है।
हालांकि प्रशासन धार्मिक स्थल खोलने के साथी कुछ गाइडलाइंस भी तैयार कर रहा है… गाइडलाइंस का पालन कर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर भगवान के दर्शन कर पाएंगे… उम्मीद की जा रही है कि धार्मिक स्थलों से संबंधित एसओपी अनलॉक के इस विशेष चरण के साथ जारी कर दी जाएगी ।