इंदौर शहर के अनलाॅक होते ही सायबर क्राइम व सोशल मीडिया के माध्यम से ठगने के नए नए तरीके ठगों द्वारा इस्तेमाल कर लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। हालही में इंदौर पुलिस के पास इस तरह के मामले सामने आए है, जिसमे ठगों द्वारा फेसबुक आईडी की क्लोन आईडी बनाकर उनके फेसबुुक से जुड़े अन्य लोगों से मैसेंजर अन्य माध्यमों से रूपयों की गई। हालही में इंदौर पश्चिम एसपी महेश चंद जैन की फेस बुक आईडी की क्लोन आईडी तैयार कर लोगों से राशि मांगी गई। हालांकि इस तरह की कई शिकायतें पुलिस को मिली है। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने उक्त मामले में लोगों को अवेयर रहने व पुलिस को खबर करने की अपील की है। डीआईजी के अनुसार ठगों द्वारा क्लोन आईडी बनाकर छोटी छोटी करम मांगी जा रही है, उक्त व्यक्ति से भावानात्मक रूप से जुड़े लोगों बताए खातों में राशि डाल देते है। ऐसे में जरूरी है लोग सतर्कता दिखाते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दे। ताकि पुलिस 24 घंटे में उक्त फर्जी आईडी को ब्लाॅक कर सके।