इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर नगर निगम ने रविंद्रनाट्य ग्रह में वर्कशॉप आयोजित की। इस दौरान कमिश्नर, कलेक्टर , निगमायुक्त सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
स्वच्छता का चौका लगाने के बाद इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता का पंच लगाने के लिए अपनी कमर कस ली है। जी हां स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर केंद्र सरकार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्कशॉप आयोजित की। इस दौरान इंदौर के रविंद्रनाट्य ग्रह में नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को रिचार्ज किया
केंद्र सरकार द्वारा वर्कशॉप में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए तय मापदंडों के बारे में न सिर्फ बताया गया बल्कि इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कमर्चारियों और अधिकारियों से माइक्रो लेवल प्लानिंग पर काम करने की बात कही।