इंदौर पुलिस ने मानव तस्करी से जुड़े बड़े मामले का खुलासा करते हुए कई महिलाओं को मुक्त कराया है। इसी कड़ी एमआईजी पुलिस ने दो दिन पूर्व श्रीनगर एक्सटेंशन के ऊमा अर्पाटमेंट स्थित फ्लेट से चार बांग्लादेशी महिलाओं को मुक्त जिन्हे देह व्यापार करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए जिसके आधार पर एमआईजी पुलिस ने बांग्लादेश की दो महिलाएं और कोलकाता की दो महिलाओं को और बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपियों ने बताया था कि जिन महिलाओं को काम के बहाने बुलाया जाता था, उनका फर्जी आधार कार्ड भी बनवाते थे। पुलिस उक्त सूचना पर भी कार्रवाई करते हुए गांधी नगर दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास बड़ी संख्या फर्जी आधार कार्ड जब्त किए है। जांच अधिकारी सीमा शर्मा के अनुसार मामले में मानव तस्करी की धारा भी बढ़ाई गई है। जिन एजेंटों के माध्यम से महिलाओं बाहर से बुलाई जाती थी। उन एजेंटों की भी तलाश की जा रही है। एमआईजी पुलिस के अनुसार मानव तस्करी के मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है।