परदेशीपुरा पुलिस ने लूटपाट ओर चोरी की नीयत से घूम रहे चार नाबालिक बदमाशो को पकड़ा है । बदमाश अब तक शहर में कई वारदाते करना काबुल कर चुके है इनके पास से चोरी के 12 मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है । फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है ।
परदेशीपुरा पुलिस के हत्थे आए चारो बदमाश नाबालिक है । चारो एमआईजी थाना क्षेत्र के रहने वाले है । चारो बदमाश कल्याण मिल क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहे थे तभी इन्हें पुलिस ने पकड़ा । पूछताछ में बदमाशों ने परदेशीपुरा , हीरानगर , एमआईजी क्षेत्र में लूटपाट की घटना करना स्वीकार किया है । इनके कब्जे से लूटपाट के 12 महंगे मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है ।
बाईट -अशोक पाटीदार टीआई
फिलहाल पुलिस बदमाशो से पूछताछ में जुटी है । जिनसे कई नए खुलासे हो सकते है । पकड़ाए चारो बदमाशो के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज है ।