विधायक विशाल पटेल और उनके चाचा द्वारा बनाई गई कालोनी सम्पत हिल्स के रहवासियों ने बीती रात कनाड़िया थाने का घेराव किया । रहवासियों का आरोप है कि विधायक और उनके गुंडे आए दिन कालोनी में गुंडागर्दी करते है और कालोनी के क्लब हाउस की जगह पर जबरन कब्जा करना चाहते है ।
मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है । यह देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल और उनके चाचा द्वारा सम्पत हिल्स कालोनी के रहवासीओ ने कालोनी से कुछ बंदूक धारी गार्ड ओर नशे में धुत्त गुंडों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया । दरअसल ये गुंडे कालोनी के क्लब हाउस पर कब्जा किए हुए थे और वही रोज नशाखोरी करते थे । जब इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया तो ये लोगो को विधायक विशाल पटेल के नाम से डराने धमकाने लगे
नाराज रहवासियों ने थाने पर भी जमकर नारेबाजी की ..लोगो का आरोप है कि विधायक की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है ।
बाईट – आंनद राय रहवासी
विधायक की गुंडागर्दी के खिलाफ रहवासी अब एकजुट होकर संघर्ष कर रहे है । ताकि बच्चो के खेलने के लिए जगह बच सके । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है । वही दूसरा पक्ष मीडिया से दूर रहा और खुद के कोरोनाटाइन होने की बात कही ।