दबंगो ने धारदार हथियारों ब तमंचे से किया घायल
यूपी के पीलीभीत में बीती रात शराब पीकर गाली देने का विराेध करने पर दाे पक्षों आमने सामने आ गए। मामला तूल पकड़ते ही दोनाें पक्षों मे लाठी-डंडे आैर धारदार हथियार से मारपीट शुरु हाे गई। इस दाैरान एक युवक काे गाेली भी लगी।मामूली बात पर हुए खूनी संघर्ष में कई लाेग गंभीर रुप से घायल हाे गए।वहीं सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलाे काे अस्पताल मे भर्ती कराया है आैर तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने माैक से तंमचा भी बरामद लिया है।
-दरासल मामला थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव भैनपुरा का है यहां के रहने वाले जगदीश कुमार काे अपने ही पड़ाेसी सलिल मिश्रा काे गाली देने पर टाेकना महंगा पड़ गया,आराेप है कि सलिल अपने परिवार के लाेगाे के साथ लाठी डडे,धारदार हथियार आैर तमंचा से लैस हाेकर आए आैर जगदीश आैर उसके परिवार पर हमला कर दिया। बंका लगने से शिवेक के कंधे पर काफी जख्म हाे गए वही जगदीश के पिता राम खिलाैना के गाेली लगने से वह गंभीर रुपसे घायल भी हाे गए।सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस काे देख आराेपी फरार हाे गए,पुलिस ने आनन फानन मे घायलाे काे अस्पताल में भर्ती कराया है आैर घायलाे की तहरीर पर सलिल व उसके परिजनाे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लाेगाे काे गिरफ्दार कर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा दो अन्य की तलाश जारी है। उत्तर प्रदेश से संवाददाता संदीप शर्मा जी की रिपोर्ट