
यूपी पुलिस के साथ आज फिर एक्सीडेंट में मारा गया लखनऊ का गैंगस्टर, मुंबई से गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी यूपी पुलिस।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक्सीडेंट में मारा गया तो वहीं गैंगस्टर और उसके साथी घायल हुआ है। ब्यावरा गुना एबी रोड के टोल के पास हुआ हादसा.
राजगढ़- मध्यप्रदेश के राजगढ़ में यूपी पुलिस के साथ आज फिर एक्सीडेंट में मारा गया लखनऊ का गैंगस्टर ,मुंबई से गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही यूपी पुलिस। इस हादसे में तीन पुलिस कर्मी सहित गैंगेस्टर का 1 साथी घायल हुआ है ।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट में छह साल से फरार आरोपी को लेकर मुंबई से आ रही यूपी पुलिस का वाहन ब्यावरा गुना एबी रोड पर पलट गया। हादसे में उस आरोपी फिरोज की मौत हो गई जिसे लेकर यूपी पुलिस मुंबई से लेकर आ रही थी।
बताया जा रहा है कि फिरोज पिता मोहर्रम अली निवासी लखनऊ की मौत हो गई है। वहीं उसकी तलाश में पुलिस के साथ गए इसी मामले में सह आरोपी और फिरोज के साडू अफजल सहित तीन पुलिसकर्मि भी घायल हुए है। ये हादसा ब्यावरा गुना एबी रोड पर स्थित टोल नाके के पास हुआ है।
● आरोपी के शव को PM के लिए ब्यावरा अस्पताल से भोपाल ले जाया गया
हादसे के बाद सभी को सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मुख्य आरोपी फिरोज को मृत घोषित कर दिया। देर रात को ब्यावरा से गैंगेस्टर फिरोज के शव को पोलेथिन में पैक कर पोस्ट मार्डम के लिए भोपाल भेजा गया ।
● 2014 से फरार था गैंगस्टर एक्ट का आरोपी
आरोपी फिरोज के खिलाफ धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट की धारा में मामला दर्ज था। साल 2014 से ही वह लखनऊ से फरार था, तभी से मुंबई में रहने लगा था। पुलिस ने उसके साडू अफजल के खिलाफ भी इसी धारा में केस दर्ज किया था। पुलिस उसी को लेकर आरोपी को मुंबई पकड़ने गई थी और लौटते वक्त हादसा हो गया।