क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग चोरी किए सोने के जेवरात लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 संदेहियों को पकड़ा, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम रवि बैरागी और गोविंद सिंह सलूजा होना बताया। पकड़ाया एक अन्य आरोपी नाबालिग है। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से सोने के जेवरात साहित नगदी मिली। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त जेवरात चंदननगर थाना क्षेत्र के दस्तूर मैरिज हाॅल से चोरी करना कबूला। उन्होने बताया कि माह फरवरी में दस्तूर मैरिज हाॅल में विवाह कार्यक्रम होने से वह लोग पहले रैकी करते रहे उसके बाद भीड़भाड़ होने पर मैरिज हाॅल में घुसकर एक बैग चोरी कर भाग गये थे जिसमें सोने के जेवरात तथा 20 हजार नगदी के अलावा कुछ पैसों के लिफाफे भी थे।
बाईटः- प्रशांत चैबे एएसपी
पुलिस पकड़ाए आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।