इंदौर के किन्नरों में लंबे समय से चल रही वर्चस्व की लड़ाई आज द्वारकापुरी चौराहे पर रोष के रूप में बदल गई। इंदौर के द्वारकापुरी थाने में हंगामा मच गया जब बड़ी संख्या में नंदलाल पूरा के किन्नर द्वारकापुरी थाने पहुचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे और आरोप लगाने लगे कि नखली किन्नर द्वारकापुरी क्षेत्र में नेग लेने पहुच जाते है जिसको देखते हुए असली किन्नर और नखली किन्नर का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है
वीओ – दरसअल पूरा मामला इन्दौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहाँ आज असली किन्नर व नकली किन्नरों के बीच नेग को लेकर विवाद हो गया वही नंदलाल पूरा के किन्नरों ने आरोप लगाया है कि कल्पना , बाला , शिल्पा , कोमल और पलक ये सभी नकली किन्नर है लोगो से जबदस्ती वसूली करते है वही आज नंदलाल पूरा और नकली किन्नरों का विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक हो गई जिसमे नंदलालपुरा की जोया नामक किन्नर घायल हो गई जिसको उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया गया
बाइट – झूमर बाई , किन्नर
शहर में वर्चस्व और नेक लेने से शुरू हुए विवाद में एक गुट थाने पर पहुच कर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई फिलहाल पुलिस द्वारा नंदलाल पूरे की घायल जोया की तरफ से पूरे मामले एफआईआर दर्ज करवादी गई है आरोपी नकली किन्नरों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है
बाइट – सुरेंद्र पांडे , जांच अधिकारी