आंध्रप्रदेश व तेलंगाना पुलिस ने कल देर रात इन्दौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र इलाके के एक मकान पर दबिश देकर चोरी के १५०० मोबाइल जब्त किए हैं। यह मोबाइल तेलंगाना से ही चोरी किये गए थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आंध्र प्रदेश पुलिस इंदौर पहुंची थी, जिस मकान से पुलिस ने फोन जब्त किए हैं उसे एक कपड़ा कारोबारी ने किराए पर ले रखा था। कारोबारी ने मकान मालिक को झांसा दिया था कि उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है माल रखने के लिए उसे कमरे चाहिए। फिलहाल तेलंगाना पुलिस मकान मालिक को साथ नहीं ले गई है।
दरअसल तेलंगाना पुलिस कल देवास पुलिस के साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित भोई मोहल्ले में दबिश मारने आई थी। यहां टीम ने जैन परिवार के मकान पर दबिश दी थी। जैन परिवार की एक महिला पुलिस विभाग में ही पदस्थ है उनके मकान को रशीद नामक व्यक्ति ने ४ महीने पहले किराए पर लिया था।उसी के कमरे से करीब १५ सौ मोबाइल फोन जब्त किये गए हैं। पुलिस ने मकान मालिक से बात की तो उन्होंने रशीद को किराए पर मकान देना बताया। रशीद ने किराए पर मकान लेते समय बताया था कि वह बड़वाली चौकी के पास ही रहता है और खुद भी कपड़ों का कारोबारी है राशिद ने उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा बोल कर मकान किराए पर लिया हस इस वजह से उसे सामान रखने के लिए मकान की जरूरत है। कारोबारी होने की वजह से जैन परिवार ने रशीद को मकान किराए पर दे दिया था। कल जब आंध्र प्रदेश की पुलिस टीम ने दबिश दी तो जैन परिवार के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।
बाइट – सईद , आरोपी राशिद के पित
तेलंगाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में मोबाइल के कंटेनर से करोड़ी रुपय के मोबाबाई चोरी हुए थे जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है वही जब पूरे मामले की पुलिस ने जांच की तो देवास के कंजर गिरोह का नाम सामने आया। पुलिस ने यहां दबिश दी जिसके बाद पुलिस इंदौर के भोई मोहल्ला पहुंची थी। फिलहाल मकान किराए पर लेने वाला रशीद फरार है। सदर बाजार पुलिस तेलंगाना पुलिस के जाने के बाद मौके पर पहुंची थी और देर रात तक जांच पड़ताल करती रही। सदर बाजार पुलिस ने रशीद के घर पर भी दबिश मारी थी, लेकिन वह नहीं मिल पाया। उसके मिलने के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में फोन कैसे उसके पास तक पहुंचे और इस पूरे रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल है।
बाइट – जांच अधिकारी