कोरोना कॉल में चोरों को पुलिस से नही लगता है डर अगर डर लगता है तो कोरोना से जी हां हम बात कर रहे है एक ऐसे ही चोर की जो चोरी करने भी जाता है तो पीपी किट पहनकर वही देर रात तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक सीमेंट कारोबारी के यहां चोर पीपीई किट पहनकर घर में जाली काटकर दाखिल हुए और पूरे घर पर तल मंजिल की तलाशी लेते रहे और पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद
दरसअल पूरा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है जहा सीमेंट कारोबारी हेमंत जैन के घर मे देर रात चोर घुस गए थे वही चौकाने वाली बात यह है कि चोर कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी कर के चोरी करने सीमेंट कारोबारी के यह घुसे बताया जा रहा है कि वारदात उनके घर में रात 3 बजे के करीब हुई। चोर घर की रैकी करने के बाद जाली काटकर अंदर घुसे और सामान चुराने की नीयत से पूरे घर में तलाशी लेने लगे वही घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई। जब उन्हें तल मंजिल पर कुछ नहीं मिला तो कैमरे को देखकर वह वापस भाग निकले गनीमत रही कि घर से कोई सामान चोरी नहीं गया है, लेकिन मामले में पुलिस को उन्होंने चोरी की कोशिश की शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। पूरी घटना में रोचक बात यह है कि चोर पीपीई किट और हैंड ग्लव्स ओवर हेड कैप लगा कर आए थे। इस किट में तो उन्हें पुलिस भी रात्रि गश्त में नहीं रोकती। पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात्रि गश्त ना होने के कारण इलाके में वारदातें बढ़ गई है। इधर मामले में तुकोगंज पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवीफुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
बाइट – एसएस कुशवाह , जांच अधिकारी