इंदौर शुक्रवार शाम शांति पथ नगर निगम रोड से गुजर रही युवती के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चेन झपट कर ले गए इसी प्रकार दो अन्य स्थानों पर भी लूट की घटना हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी नयन पिता सुनील कलारिया निवासी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई की कल शाम 7 बजे वहां शांति पथ नगर निगम से घर की ओर जा रही थी तभी बिना नंबर की काले रंग की बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाश उसके गले से सोने की चेन खींची और फरार हो गए एमजी रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है