पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे है आज औचक निरीक्षण पर निकले डीएम ने रोड़वेज बस स्टैंड पर पहुच कर वहा का हाल जाना बस स्टैंड पर व्यवस्था सही ना मिलने पर एआरएम का वेतन रोकने का आदेश दिया साथ ही चार लिपिकों को गैरहाजरी मिलने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दे डाला परिचालक गगन सिंह व कार्यालय सहायक ललित कुमार को मास्क न लगाने के कारण जुर्माना लगाने के आदेश दिये वही स्टाफ ने बताया गया कि एआरएम बसों की जांच करने के लिए दौरे पर गये हुये हैं, एआरएम के उपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी दी के किसी भी कार्य/जांच करने बाहर जाने पर भ्रमण रजिस्टर पर ब्यौरा अंकित किया जाये। वही रोडवेज के पास प्राईवेट बसों के कारण लगने वाली जाम की समस्या को लेकर खाली भूमि का जायजा भी लिया और कहा कि भूमि का नजरी नक्शा उपलब्ध कराया जाये जिससे अबैध कब्जा मुक्त कराते हुये पार्किंग की व्यवस्था की जाये जाम लगने की समस्या खत्म हो जायेगी जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, आसाम चौराहा, ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट व सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि कहीं भी भीड़ न एकत्रित होने पाये अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो महामारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुये कठोर कार्यवाही की जायेगी उत्तर प्रदेश से संवाददाता संदीप शर्मा जी की रिपोर्ट
बाइट डीएम,-पुलकित खरे,पीलीभीत