इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में हुई मासूम बच्ची की हत्या में पुलिस ने मृतिका के दरिंदे चाचा को गिरफ्तार किया हे जहा आज पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी अब तक की पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में यह बात सामने आई के बच्ची को उसका चाचा गलत नियत से ही अपने साथ लेकर गया था और उसने सुनसान खंडर ने जब मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाने की कोशिश की तो मासूम ने दरिंदे आरोपी चाचा का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर किसी भारी चीज से सर पर वॉर किये थे जिससे की मासूम के सर में काफी फेक्चर हुए थे ओट उसकी मौत हो गई थी
बाईट इंद्रेश त्रिपाठी थाना प्रभारी भवरकुआं