
पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे मौजूद
इंदौर 25 सितम्बर, 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 26 सितम्बर को इंदौर जिले के सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3055 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ही 2664 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य शामिल है। इसमें मुख्य रूप से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2400 करोड़ रूपये लागत की उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना शामिल है। इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सांवेर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से साढ़े 9 करोड़ रूपये की लागत के चार अन्य सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन भी होगा। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के साढ़े 33 करोड़ रूपये लागत से सड़कों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से हवा बंगला केट से लेकर राऊ मार्ग को दो लेन से चार लेन में उन्नयन का कार्य शामिल है। इसी तरह उक्त कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का लोकार्पण/ भूमिपूजन होना है उनमें लोक निर्माण विभाग की पीईआईयू शाखा के साढ़े 3 करोड़ रूपये के कार्य, नगर परिषद कार्य के 7.65 करोड़ के 6 कार्य , गृह निर्माण मंडल के 2.89 करोड़ के दो कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 418 करोड़ के चार कार्य, जिला पंचायत/ग्रामीण यांत्रिकी सेवा/जनपद पंचायत सांवेर के 13.15 करोड़ के 23 कार्य, कृषि उपज मण्डी के एक करोड़ लागत के 8 कार्य, एमपीईबी के 4.35 करोड़ रूपये के 2 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 36.56 करोड़ के 4 कार्य, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के 166.34 करोड़ के 3 कार्य,सेतु निर्माण संभाग इंदौर के 11.68 करोड़ रूपये लागत के 2 कार्य भी शामिल है।