केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये अध्यादेशों का किसान बिरोध कर रहे है तो वहीं जनपद पीलीभीत के किसानों ने पूरे जिले के हाइवे जाम कर दिये। किसानों ने चक्का जाम कार्यक्रम पूरे जोश और जोर से किया और अपनी मांगें रखीं । यूपी के पीलीभीत में किसानों ने एनएच 730 पीलीभीत लखीमपुर हाइवे पर धरना देकर हजारों की संख्या एकत्र अर्धनग्न होकर केन्द्र सरकार को किसान बिरोधी बताया और बिरोध जताया। विरोध के चलते हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। तो वहीं किसानों ने 03 कृषि कानून व कई मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई संगठनों ने अपना अपना विरोध भी जताया और अपनी अपनी बातें रखीं किसानों का कहना है नए कानून से किसान बर्वाद हो जाएगा पूंजीपतियों की चांदी आ जायेगी किसान बर्बाद हो जायेगा। वहीं जाम के दौरान जिलेभर में जाम स्थलों पर भारी पुलिस बल समेत क्षेत्रीय सीओ एसडीएम भी स्थति पर नजर रखे रहे।
Byte÷ अजमेर सिंह छीनना
Byte÷ किसान
Byte÷ जाम मे फसे ट्रक चालक