इंदौर के रावजी बाज़ार थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास हुआ असफल नाबालिग बच्ची द्वारा चिल्लाने पर भागा आरोपी वरना हो जाती बड़ी घटना
दरसअल पूरा मामला इंदौर की रावजी बाजार थाना क्षेत्र की लुनिया पूरा का है जहा लुनियपुरा निवास नाबालिग बच्ची अपने परिजनों के साथ राव जी बाजार थाने पर रिपोर्ट लिखवाने पहुची वही राव जी बाजार पुलिस ने 12 साल की बच्ची की रिपोर्ट पर खजराना के यूसुफ पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया है और पुलिस को बताया कि घर मे वाटर प्रूफिंग का काम करने के लिए यूसुफ पटेल को बुलवाया था वही आरोपी यूसुफ पटेल जब पानी पीने गया तो अकेली नाबालिग बच्ची को देख कर उसके साथ हरकत करने लगा इस पर बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया और बच्ची आरोपी यूसुफ पटेल के चंगुल से बच गई वरना बड़ा हादसा हो जाता वही आरोपी यूसुफ पटेल बच्ची के चिल्लाने के बाद मौके से भाग निकला वही परिवार के लोगों ने बताया कि बच्ची को अकेली देखकर ही उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी जब परिजन घर पहुंचे तो बच्ची ने पूरा मामला परिजनों को बताया इस पर परिजन ने थाने पहुच कर शिकायत दर्ज करवाई वही राव जी बाजार पुलिस ने आरोपी यूसुफ पटेल को खजराना स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुची जहा पुलिस ने आरोपी पर एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश कर आरोपी यूसुफ पटेल को जेेल भेेेज दिया
बाइट : सीमा धाकड़ ( जांच अधिकारी)