इंदौर में 16 वर्षीय नाबालिग को घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाले बेटे को उसके साथ देने वाली मां को विजय नगर पुलिस को 27 दिन सितंबर तक रिमांड मिला है यही तहजीब काजी ने बताया कि मालवीय नगर की रहने वाली कमलाबाई कपूर और उसके 30 वर्षीय बेटे पंकज कपूर के खिलाफ दुष्कर्म मानव तस्कर और पास्को एक्ट में केस दर्ज किया था दोनों के खिलाफ 16 साल की नाबालिक ने शिकायत की थी कि वे उसे बंधक बनाकर घर में रखते थे पंकज उसका शारीरिक शोषण करता था पुलिस को जानकारी मिली है कि इन दिनों मां बेटे की गैंग ने कई लड़कियों को अपने यहां रख कर उन्हें शादी करवा कर बेचा है जिसे नाबालिक ने शिकायत की है उसकी सहेली की भी बांसवाड़ा में शादी करवाने की बात कबूली है
बाइट तहजीब काँजी थाना प्रभारी विजय नगर