छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद में थाने के सामने आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए वाहनों की की गई धरपकड़ एवं चालानी कार्रवाई लोगों का कानून के प्रति डर कम होते जा रहा है जिससे आम नागरिकों द्वारा नियम कानून एवं कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोग न तो हेलमेट लगा रहे हैं और अन्य किसी व्यक्तियों के पास वाहनों के लाइसेंस नहीं थे और ना ही किसी ने मास्क लगाया है सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है इन सारी समस्याओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार चांद थाने के थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने यह उचित कदम उठाते हुए वाहनों की धरपकड़ कर उन पर चालानी कार्रवाई की गई इस विषय को लेकर जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया जी से बात की तो उनका क्या कहना था??
बाइट 1 दीपक डेहरिया
चांद थाना प्रभारी तहसील चांद