लोकेशन इंदौर
रिपोर्टर अक्षय मालवीय

आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी, जिला इंदौर श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु निरंतर ठोस कार्रवाई की जा रही है,

दिनांक23सितंबर2020 को वृत्त बाल्दाकालोनी व काछी मोहल्ला के संयुक्त बल द्वारा इमोजी लाइन सेंट्रल एक्साइज आवासीय क्षेत्र के मकान संख्या एजी22 से देसी मदिरा की सात पेटियां ब्लेंडर प्राइड विदेशी मदिरा की दो पेटियां रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा की 11 पेटियां किंगफिशर की 3 पेटियांजप्त की गई ।जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग₹225000 है ।इस कार्रवाई में वृत्त काछी मोहल्ला की आबकारी उपनरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह वृत्त बालदा कालोनी के आबकारी उपनरीक्षक श्री राजेश तिवारी एवं उनके स्टाफ तथा वृत्त पलासिया के स्टाफ तरुण इंगले आदि की विशेष भूमिका रही। प्रकरण में विवेचना जारी है।