मोदी सरकार द्वारा कृषि सुधार विधेयक को लेकर मच रहे बवाल को लेकर इंदौर में भाजपा नेताओ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कृषि सुधार बिल को किसान हित मे बताया।
मोदी सरकार ने राज्यसभा में एक के बाद एक तीन कृषि सुधार विधेयक पास कर दिए जिसे लेकर कांग्रेस के साथ आठ तमाम विरोधी दल जमकर विरोध कर रहे है। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए माहौल गर्म है, लिहाजा इंदौर में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेश सोनकर ओर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कृषि विधेयक को किसान हितेषी बताया। साथ ही सोनकर ने कहा कि कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
बाईट-राजेश सोनकर
वीओ-जिला अध्यक्ष सोनकर ने एमएसपी पर सफाई देते हुए कहा कि इस विधेयक का एमएसपी से कोई संबंध नही है। पीएम मोदी खुद कई बार सफाई दी चुके है। कांग्रेस ने केंद्र की सरकार में रहते हुए जो फैसला लिया था भाजपा उसे ही पूरा कर रही हैं।
बाईट-राजेश सोनकर
वही किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमनारायण पटेल ने कहा कि कृषि सुधार बिल से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस प्रोपोगेंडा कर रही है। पटेल ने एक के बाद एक तीनो विधेयक की खूबियां मीडिया के सामने रखी
बाईट-प्रेमनारायण पटेल