इंदौर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर सोमवार रात हंगामा मच गया । एक व्यक्ति ने भाजपा सांसद शंकर लालवानी और सिंधी समाज को लेकर मैसेज पोस्ट कर दिए । विरोध के बाद जूनी इंदौर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है
भारत ठाकुर थाना प्रभारी के मुताबिक मुकेशइरानी की शिकायत पर केस दर्ज किया है । पिछले दिनों सांसद ने अलग राज्य बनाने की मांग की थी । मुकेश का आरोप है इस मुद्दे को लेकर रवि जैन ने मोदी फेंस क्लब ग्रुप पर संपूर्ण सिंधी समाज के लिए लिखा कि उन्हें लेह – लद्दाख भेज देना चाहिए । ये जब भारत आए थे तब कुछ नहीं था । अब करोड़पति बन गए हैं । इस बात पर समाजजन नाराज हो गए । पुलिस ने फिलहाल मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है
बाईट भारत ठाकुर थाना जूनी इंदौर