छत्रीपुरा पुलिस ने एक ऑटो चालक को बड़ी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा है वह अपनी गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहा था पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी कर उसको पकड़ा गया यही पवन सिंघल के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम सचिन पिता महेश सोनी निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी का रहने वाला है कल पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि उनके इलाके से ऑटो में शराब की तस्करी होने वाली है सूचना के आधार पर की गई सिंघल ने थाने के एसआई हरिद्वार गुर्जर अशोक आरक्षक को तत्काल भेजा और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी आई हॉस्पिटल के पास पकड़ा गया पुलिस ने उसके ऑटो नंबर एमपी 09 4323 को रोककर तलाशी ली तो सचिन के साथ एक और युवक बैठा मिला हालांकि पुलिस को देख वहां से भाग निकला उसका नाम राहुल सामने आया है
स्लग पवन सिंगल छत्रीपुरा थाना प्रभारी