महिलाओं के फ़ोटो के साथ छेड़छाड़ कर व्हाट्सएप पर भेजने वाले एक आरोपी को राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है
दरअसल छतरीपुरा थाने पर जून के अंतिम सप्ताह में एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश द्वारा उक्त महिला सहित उसकी बहन ओर उनकी बेटियों के फोटो एडिट कर कोई व्यक्ति व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल रहा है। शिकायत की विवेचना थाना प्रभारी अमृता सोलंकी द्वारा की जा रही थी। कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया। आरोपी मल्हारगंज थाना क्षेत्र के लोहार पट्टी में रहता है। वारदात करने के बाद से फरार था। आरोपी का दो साल पहले पत्नी से तलाक हो गया था। आरोपी आदतन अपराधी है, थाना मल्हारगंज ओर छत्रीपुरा में कई अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बाइट:- अमृता सोलंकी थाना प्रभारी