इंदौर मेघदूत नगर में रहने वाले कैलाश हजारे और भाई रोहित की गाड़ियों में देर रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक दोनों भाई साथ रहते हैं राजीव सिंह भदोरिया ने बताया कि सोमवार रात करीब ढाई बजे उन्हेंधमाके की आवाज सुनाई दी , जिससे नींद खुल गई । बाहर देखा तो उनकी व उनके भाई की बाइक जल रही थी । उन्होंने जैसे – तैसे आग बुझाई और पुलिस को सूचित किया । रात में ही हीरानगर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मामले में दो नावालिगों को हिरासत में लिया है
बाईट राजीव सिंह भदोरिया थाना हीर नगर