बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने मांग की है कि दिमाग से दीघभ्रमित हुए हत्यारे चाचा पर जल्द फैसला न्यायालय में होना चाहिए
वही इस मामले में ऐसी पैरवी होना चाहिए कि जल्द से जल्द फांसी की सजा हो , जिससे दूसरे लोगों को भी सबक मिल सके और बच्चों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने के पहले कई बार सोच सके । इस मामले में परमार और उनके समर्थकों ने थाना भंवरकुआं पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन भी दिया ।