इंदौर स्कीम 54 निवासी 25 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में पीथमपुर की वैष्णो कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अल्ताफ उर्फ बबलू पुत्र मुस्ताक खान और 19 वर्षीय विशाल पुत्र अजय यादव को गिरफ्तार कियाहै पीड़िता मूलत खंडवा की रहने वाली है भंवरकुआं पुलिस के मुताविक राजीवगांधी चौराहे से भंवरकुआं चौराहे के बीच रविवार शाम साढे पांच बजे आरोपितों ने दोस्त के साथ जा रही युवती से छेड़छाड़ की यह देख युवती के मित्र ने बाइक से पीछा किया तो आरोपितों की बाइक आगे जाकर फिसल गई लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने छेडछाड़ का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।-