एमआईजी थाना क्षेत्र में दो युवती और एक युवक द्वारा एक युवती के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। बताया जा रहा है कि युवती का दोस्त आरव अजमेरा है, जो कि भूमाफिया चम्पू अजमेरा का पुत्र है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल एमआईजी थाना क्षेत्र के श्रीनगर में रहने वाली युवती ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार की दोपहर दो युवती व आरव अजमेरा पीड़िता के घर पहंुचे और पुराने विवाद को लेकर बात की, लेकिन इस दौरान एक बार फिर विवाद की स्थिति बनी और दोनों युवती और आरव ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों युवती सहित आरव अजमेरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि विवाद के बाद आरव अजमेरा दोनों युवतियों के साथ थाने पहंुचा और समझोते को लेकर दबाव बनाने लगा, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वहां से भाग निकला। दरअसल आरव अजमेरा जमीन धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद चम्पू अजमेरा का पुत्र है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाईटः- सीमा शर्मा जांच अधिकारी