दरअसल यह घटना है संयोगीतागंज के छावनी की जहा पर कल रात नशे में धुत्त कार सवार सब इंस्पेक्टर ने एक के बाद एक कई लोगो को टक्कर मारी कार सवार सब इंस्पेक्टर जब एक ऑटो चालक महिला से टकराया तो महिला ने वही सब इंस्पेक्टर को रोक लिया…..हादसे के बाद जब लोगो ने कार में देखा तो उसमें शराब की बोतल थी डायल 100 ओर संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई करीब एक घंटे तक गिरते पानी मे दोनों पक्षो में विवाद चलता रहा । सब इंस्पेक्टर इतने नशे में था कि खड़े भी नही हो पा रहा था । महिला के सपोर्ट में बड़ी संख्या में लोग आ गए और शराबी पुलिसकर्मी की जमकर लू उतारी उम्मीद है कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा वीडियो सामने आने के बाद शराबी एस आई के खिलाफ कार्यवाही जरूर करेंगे