विजय नगर पुलिस ने दो युवतियों की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य में प्रकरण दर्ज किया है । पीड़ित युवतियों को दूसरे शहर से यह काम करने बुलाया था ओर इन्हें बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म कर उनसे डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए थे । फिलहाल पुलिस ने एक युवती ओर चार युवकों पर प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है
मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है । यह दो युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया । दरसअल दूसरे शहर में रहने वाली दो युवतियों को इवेंट में काम करने के लिए इंदौर बुलाया गया और यह विजय नगर में उन्हें फ्लेट में रखा गया । जहाँ आरोपियो ने उन्हें बंधक बनाकर कई दिनों तक उनका शारीरिक शोषण किया । जब पीड़ित लड़कियों ने वापस घर जाने का बोला तो आरोपियो ने उनके आपत्तिजनक फोटो ले लिए ओर पैसे के लिए ब्लेक मेल करने लगे । जब पीड़ित लड़कियो ने जब आरोपियो को डेढ़ लाख रुपये दिए जब उन्हें छोड़ा गया । जिसके बाद पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है ।
बाईट – तहजीब काजी टीआई