इंदौर एमजी रोड थाना पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली जूते बेचने वाले दुकानदार सोहेल शाह निवासी ग्रीन पार्क चंदन नगर और व्रजेश पुत्र रामसरेही शिवहरे निवासी सिल्वर स्टार कॉलोनी राजेंद्र नगर को गिरफ्तार किया है
वही फतेह सिंह आजान के मुताबिक आरोपित सोहेल की एमजी रोड पर मालवा बूट हाउस और ब्रजेश की भंवरकुआं क्षेत्र में फिरकी फैशन के नाम से दुकान है । वे ब्रांडेड कंपनियों के नकली जूते बेच रहे थे । उनके विरुद्ध कंपनी प्रतिनिधि अमित जग्गी ने शिकायत दर्ज कराई थी