
इंदौर 21 सितंबर ।। शिवसेना मध्यप्रदेश राज्य प्रमुख श्री ठाड़ेश्वर महावरजी,प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री सुरेश गुर्जरजी, उपराज्य प्रमुख श्री जितेंद्र गुप्ताजी (जीतू बाबा),संभाग प्रमुख श्री आशीष शर्माजी के आदेशानुसार प्रदेश के साथ-साथ संभाग के सभी जिलों सहित शिवसेना इंदौर परिवार द्वारा प्रदेश के छोटे व्यापारियों, मजदूरों,हम्मालों,सब्जी विक्रेताओं, गुमटी में चाय-पान बेचने वालों,ठेला- रेहड़ीवालों,बूट- पालिश,पेंटर तथा बेरोजगार हो चुके नागरिकों…. जिनका कोरोना के चलते व्यापार बन्द हो चुका है उन्हें कोरोनाकाल रहने तक 10000/- रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की माँग को लेकर पूर्व में दिनांक 14 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया था…
*अब तक सुनवाई नहीं होने पर आज “रीगल तिराहे पर” राज्य सरकार को कुम्भकर्णी नींद से जगाने के लिए ” *थाली बजाओ- सरकार जगाओ- बेरोजगारी भत्ता दिलाओ” आंदोलन किया…*
इस आयोजन में जिला प्रमुख प.महेश शर्मा (लखन),महानगर प्रमुख जितेंद्र वाघमारे, युवासेना जिला प्रमुख दीपक चौहान, युवासेना महानगर प्रमुख कुशाग्र शर्मा,जिला सम्पर्क प्रमुख कैलाश कुमावत,परमजीत सिंह मेकन,लक्ष्मण कुमावत,मातृशक्ति इकाई से श्रीमती बबीता चौहान,श्रीमती वर्षा निगम…… सहित अनेक शिवसैनिकों, महिला सैनिकों, युवासेना के शिवसैनिकों ने थाली बजाकर, नारेबाजी कर बेरोजगारी मुआवजे की माँग की…