कैलारस वन परिक्षेत्र पहाड़गढ़ की सब रेंज कैलारस के अंतर्गत ग्राम निरारा में अवैध रूप से संचालित आरा मशीन को आज वन विभाग पहाड़गढ़ की रेंजर डॉ दीपमाला शिवहरे व वन विभाग के स्टाफ ने छापामार कार्यवाही करते हुए बंटी पुत्र कुँवरपाल गोड़ के निवास परिसर ग्राम निरारा से अवैध रूप से संचालित आर मशीन को जप्त कर चिरान अधिनियम 1984 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है उक्त कार्यवाही में रेंजर डॉ दीपमाला शिवहरे , बी पी शर्मा,कमलेश शर्मा,जितेंद्र सोलंकी, धर्मेंद्र,श्रीनिवास आदि स्टाफ शामिल रहा कैलारस क्षेत्र में और भी कार्यवाही जारी रहेगी वन विभाग की।
बाइट। दीपमाला शिवहरे वन परिक्षेत्र अधिकारी