रविवार रात तुकोगज थाना क्षेत्र में किन्नरों के दो पक्ष आपस मे भीड़ गए । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एक लड़के का लिंग परिवर्तन ओर ब्लेकमेलिंग करने का आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के पंचम की फेल का है । यह से किन्नरों के पक्ष दो किन्नरों को पकड़कर तुकोगंज थाने लेकर पहुचा । किन्नरों के आरोप है कि पकड़ाया किन्नर जोया नकली किन्नर है और उसके साथ बाला शिल्पा कल्पना आदि भी मिले हुए है ये एक परिवार के बच्चे का लिंग परिवर्तन करवाने की तैयारी कर रहे थे वही परिवार से से ब्लैकमेल कर कई बार पैसे भी वसूल चुके है
वीओ – वही मामले में पुलिस का कहना है कि एक दूसरे की इलाके में आने का झगड़ा है
मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत पर आवेदन लेकर जांच शुरूकर दी है ।
बाईट -झुवर कुँवर किन्नर