इंदौर जय अंबे नगर निवासी 20 वर्षीय आरोपित संजू उर्फ केटली पुत्र अवधेश रघुवंशी को गाड़ी चोरी करने के मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार किया वही हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक बदमाश से क्षेत्र से चोरी गई दो बाइकें भी जब्त की हैं आरोपित आदतन बदमाश है वह चोरी , अवैध शराब विक्री व मारपीट में शामिल रह चुका है