संयोगितागंज क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद दिनदहाड़े गोली चलाने की बात सामने आई है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच पड़ताल शुरूकर दी है घटना संयोगितागंज थाना क्षेत्र के नवलखा बस स्टैंड की है । यह ट्रेवल्स पर काम करने वाला सावन करोसिया कि निकलने की बात पर केतन से विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा की केतन ओर उसके साथ शैलेन्द्र ने मिलकर पहले तो सावन की जमकर पिटाई की फिर बंदूक से हवाई फायर कर दिया । जिसकी रिपोर्ट सावन ने संयोगितागंज थाने पर की है
बाईट – सावन करोसिया फरियादी