इंदौर में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध शराब तस्करों पर अभियान के तहत लसूड़िया पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई जहां महंगी कारों में शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को अपनी गिरफ्त में लिया है वही पुलिस की दबिश दे अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए पकड़ी गई दोनों ही गाड़ियों में कुल 70 पेटी शराब पुलिस ने बरामद की है
दरअसल मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तीन चार युवक किराए का कमरा लेकर शराब तस्करी का काम कर रहे हैं मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देने पर दो महंगी कारें डस्टर और रेनॉल्ट तलाशी लेने पर देसी शराब की 70 पेटियां बरामद की है वही दोनों गाड़ियों को थाने में लाकर जप्त कर लिया है पुलिस की दबिश के दौरान भागते समय एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया तो वहीं अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए पकड़े गए आरोपी राहुल चौहान मूलता खरगोन का रहने वाला है और खरगोन जिले से मिलाकर शराब अवैध रूप से शहर में तस्करी की जा रही थी फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन सवाल यह भी कि इतनी बड़ी मात्रा में आखिर शराब कहां से आई फ़िलहाल पुलिस कई शराब ठेकेदारों की भूमिका की भी जांच करें पुलिस गिरफ्त में अन्य आरोपियों के आने के बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं
बाइट इंद्रमणि पटेल थाना प्रभारी