खरगोन 17 सितंबर 2020/ प्रदेश की अध्यात्म व संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर गुरूवार को खरगोन के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्राम जामली स्थित आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची। यहां तकरीबन 20 मिनट तक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व गांव की गर्भवती महिलाओं से रूबरू होकर पोषण महोत्सव तथा बच्चों के खानपान व उनकी शिक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की। वहीं मंत्री सुश्री ठाकुर ने इसी आंगनवाड़ी के एक कक्ष में मोटर साईकल के टायर व मजबुत रस्सी से बनाए गए झूले को देख अचंभित हो उठी और झूले को देखकर कहा कि ऐसा काम सिर्फ माताऐं ही कर सकती है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा ने बताया कि ऐसे झूले जिले की अधिकांश आंगनवाड़ी केंद्रों में बनाए गए है। इन झूलों में आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को सुलाने में सुविधा होती है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी उपस्थित रहीं।