चांद नगर के माता मंदिर चांद से प्रारंभ हुई किसान मजदूर अधिकार संघर्ष पदयात्रा इस यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं छिंदवाड़ा जिले के लाडले युवा सांसद नकुल नाथ के निर्देश से अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित किसानों मजदूरों को उनका हक दिलाने हेतु विशाल पदयात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा दिनांक 11 तारीख शुक्रवार सुबह 9:00 बजे माता मंदिर चांद से प्रारंभ हुई एवं यात्रा का समापन 18 तारीख दिन शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे स्थान एसडीएम कार्यालय चौरई का घेराव कर मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर यात्रा का समापन किया जाएगा इस यात्रा का मुख्य स्लोगन है घंटी बजाओ सरकार जगाओ यह यात्रा किसान युवा नेता बंटी पटेल जी के नेतृत्व में 18 सूत्री मांग को लेकर निकाली गई है इस यात्रा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह रघुवंशी नवीन पटेल सुंदर पटेल राजेंद्र पटेल टोला मुन्ना पटेल सतीश पटेल श्री राम सिंह चौधरी राकेश पटेल तीरथ पटेल इस पदयात्रा में निरंतर चलने वाले पांजरा क्षेत्रीय युवा कॉन्ग्रेस अध्यक्ष गौतम पटेल भुवन पटेल नवीन पटेल टॉप इस पद यात्रा को लेकर जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने किसान युवा नेता बंटी पटेल जी से बात की तो उनका क्या कहना था?
बाइट 1 किसान युवा नेता बंटी पटेल प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव
बाइट 2 किरण चौधरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा से ललित रघुवंशी की रिपोर्ट